रिश्वतखोर RPF Inspector निलंबित : 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपित प्रभारी निरीक्षक
Gonda, Amrit Vichar : क्लेम के लिए डेथ मेमो देने के नाम पर पीडित से 15 हजार की रिश्वत लेने वाले आरपीएफ इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। मनकापुर रेलवे पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर को लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते शनिवार की शाम रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद निलंबन की कार्रवाई की गयी है।
वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत बेलिया गांव निवासी संचित चौहान के भाई अंकित की बीते 30 अगस्त को मनकापुर बन्दरहा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। संचित ने भाई की मौत के लिए क्लेम दाखिल किया था। क्लेम के लिए डेथ मेमो की जरूरत थी। डेथ मेमो देने के लिए मनकापुर रेलवे स्टेशन पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात श्यामराज संचित चौहान से 15 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। संचित ने इसकी जानकारी सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम को दी थी। टीम ने जांच करायी तो आरोप सही पाया गया।
इसके बाद शनिवार को लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और तय रणनीति के तहत संचित को 15 हजार रुपये देकर इंस्पेक्टर श्यामराज के पास भेजा। जैसे ही श्यामराज ने संचित से रूपये लिए एंटी करप्शन टीम ने उन्हे दबोच लिया। आरोपी इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन की टीम अपने साथ लखनऊ ले गयी जहां से उसे रविवार को जेल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात मनकापुर पहुंचे आरपीएफ के कमांडेंट राजीव उपाध्याय ने बताया कि इंस्पेक्टर को क्लेम दिलाने के एवज में 15 हजार की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गोंडा आरपीएफ इंस्पेक्टर को मिला मनकापुर का चार्ज
रिश्वत लेते पकड़े गए आरपीएफ इंस्पेक्टर श्यामराज के निलंबन के बाद मनकापुर पोस्ट की जिम्मेदारी गोंडा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह को सौंपी गई है। आरपीएफ कमांडेंट राजीव उपाध्याय ने इसके पुष्टि करते हुए बताया कि नरेंद्र पाल सिंह को मनकापुर का चार्ज दिया गया है।
