कासगंज: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, दीवार तोड़कर कर सामान और नकदी कर दी पार
सोरोंजी, अमृत विचार। तीर्थनगरी बदरिया बाजार में शनिवार रात चोरों ने एक परचून की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दुकानदार सचिन (पुत्र सुशील) की बदरिया में अखाड़े के पास परचून की दुकान है। शनिवार रात चोर जीने के रास्ते दरवाजे के ऊपर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और दुकान की गुल्लक में रखे 5 हजार रुपये नकद और पांच पेटी रिफाइंड ऑयल चोरी कर ले गए।
रविवार सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और जीना खुला मिला। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर कस्बा इंचार्ज विकास शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। दुकानदार सचिन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पति को अरेस्ट करने की दी धमकी, महिला से साढ़े चार लाख ठगे
