Kanpur: पीजीआई में होगा आंख के न्यूरो रोग का इलाज, न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी विभाग का जल्द शुरू किया जाएगा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएसएस पीजीआई में अभी मस्तिष्क में होने वाली न्यूरो संबंधित समस्याओं का निदान किया जाता है, अब जल्दी ही आंख में होने वाले न्यूरो संबंधी रोगों का भी उपचार सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए पीजीआई में न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी विभाग खुलेगा।  
 
हैलट अस्पताल में खुले नेत्र रोग विभाग में आंख के न्यूरो संबंधी रोगों का इलाज उपलब्ध नहीं होने से अधिकांश मरीजों को लखनऊ, दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती है। इसे देखते हुए  कानपुर पीजीआई में आंख के न्यूरो संबंधी रोग का उपचार शुरू करने का फैसला किया गया है। पीजीआई के प्रभारी डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी विभाग में आंखों की नर्व संबंधी रोगों का इलाज होगा। इसके लिए न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ का पीजीआई में एक पद है। जल्दी ही विशेषज्ञ की नियुक्ति होगी। 
 
न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी नई विशेषज्ञता है। आंख में ऑप्टिक नर्व होती है। आंख के परदे में नर्व का गुच्छा होता है। आंख में नर्व के ट्यूमर होते हैं। नए विभाग में इन सारे रोगों का न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ इलाज करेंगे। प्रदेश में अभी इस विशेषज्ञता का एसजीपीजीआई लखनऊ में एक पद है। विशेषज्ञ की नियुक्ति होने के बाद विभाग का दायरा और अधिक बढ़ेगा। न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी है, जो न्यूरोलॉजी और नेत्र विज्ञान को जोड़ती है। 
 
न्यूरो-नेत्र समस्या के मुख्य लक्षण 
 
दृष्टि में अचानक कमी, दृश्य मतिभ्रम, दोहरी दृष्टि या द्विदृष्टिता, असहनीय सिरदर्द, पुतलियों संबंधी असामान्यताएं, रंगों को पहचानने में कठिनाई, तेज रोशनी बर्दाश्त न कर पाना, दृश्य क्षेत्र दोष, भेंगापन आदि। 
 

संबंधित समाचार