अयोध्या: समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई, बोले बीडीओ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ग्राम समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करें-बीडीओ

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। ग्राम समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। यह बातें खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह ने विकास खंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत रसड़ा के पंचायत भवन पर प्रधान कृष्ण प्रताप की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में कहीं।

 उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में गांव स्तर के सभी कर्मचारियों को मौजूद रहना चाहिए, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण हो सके। कहा कि ग्राम समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। 

रसड़ा में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में सचिव शिवकुमार, पंचायत सहायक अंकुर, रोजगार सेवक मौजूद थे। खंड विकास अधिकारी ने कहा अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित विभाग को लिखा पढ़ी की जाएगी।इसी तरह रामपुर हलवारा पंचायत भवन पर प्रधान सुरेंद्र यादव के अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में पंचायत विभाग के कर्मचारी सचिव विनय दुबे, शाहिद मौजूद थे। 

यही हाल रामपुर सरधा पंचायत भवन पर प्रधान हेमलता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में सचिव कोमल मिश्रा, पंचायत सहायक नेहा गुप्ता, रोजगार सेवक स्वतंत्र देव व सफाई कर्मी ही मौजूद थे। 

ग्राम पंचायत बैसिंह में प्रधान पूनम रावत की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में सचिव ज्योति, रोजगार सेवक राम बचन, पंचायत सहायक अनंतरा पांडे ही उपस्थित थीं। कमोबेश यही हालत कछौली, मड़ना सहित ब्लॉक 14 ग्राम पंचायतों में है जहां ग्राम समाधान दिवसों का आयोजन रहा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: फर्जी बिलों के जरिए ग्राम पंचायतों में भारी लूट खसोट, जानिए सचिव और प्रधान कैसे देते हैं भ्रष्टाचार को अंजाम

 

संबंधित समाचार