Good News : होली से पहले शिक्षकों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, तीन गुना से अधिक बढ़ाई इलाज की राशि और क्या-क्या...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बेटियों की शादी में 10 हजार के बजाए 1 लाख रुपए की धन राशि

Good News For Teachers: होली से पहले ही योगी सरकार ने शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दे दिया। राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की नियमावली में सरकार ने संशोधन किया है। इसके अलावा कोष की सहायता राशि भी बढ़ाई है। प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक, जिन्हें गंभीर रूप से बीमार होने पर जो धनराशि दी जाती थी-उसे बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया है। मृतक शिक्षकों की बेटियों की शादी के लिए सरकार ने 10 हजार की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है.

50 हजार की मदद

जो शिक्षक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उनको इलाज के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे। मंत्री के अनुमोदन पर 7 दिन के भीतर ही 50 हजार की आर्थिक मदद राशि दी जाएगी। इसके बाद अधिक सहायता के लिए विशेष स्थिति में सक्षम अधिकारी का सर्टिफिकेट देने पर अतिरिक्त सहायता का भी मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।

बनेगा पोर्टल, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

आदेश के मुताबिक ऐसे शिक्षकों और उनके आश्रितों को सहायता के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा। जहां समस्याओं का ठीक किया जाएगा. इसके साथ ही इसके लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन होगा। 

ली जाएगी सहयोग राशि

इतना ही नहीं गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों और उनकी आश्रित बेटियों के आर्थिक सहयोग के लिए शिक्षक दिवस पर शिक्षकों से 100 रुपए की सहयोग राशि लेने पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन इस पर फैसला शिक्षक संगठनों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। दूसरे बदलावों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों से झंडा शुल्क 2 रुपये की जगह 5 रुपये और 9 से 12वीं के बच्चों से 10 रुपये सहयोग राशि कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेः भारत की शहजादी को अबू-धाबी में दे दी फांसी, कल होंगी दफ्न 

संबंधित समाचार