Kanpur में अधिवक्ताओं पर FIR दर्ज, महिला ने लगाया यह आरोप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में महिला ने अधिवक्ताओं पर कानपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस से मिलकर उनकी बाउंड्री गिरवा दी। आरोप है, कि उनकी बाउंड्री का दरवाजा पूरब दिशा में खुलता है। आरोप है, इसके बाद भी उन लोगों ने मिलभगत से बाउंड्री गिरवा दी। इस पर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

भूरेपुर मछरिया नौबस्ता लक्ष्मी देवी के अनुसार कानपुर विकास प्राधिकरण की परमिशन से सात मई 2022 को नौबस्ता पुलिस आवास विकास प्रशासन कि मौजूदगी में दीवर तोड़ रही थी। उस दौरान वह लोग एक शादी में गए थे। पीड़िता के अनुसार उनकी न मौजूदगी में शिवम पांडे अधिवक्ता ने भाई आशीष पांडेय और 15 से 20 अधिवक्ताओं के सहयोग से केडीए प्राधिकरण की दीवार को तोड़ दिया और अपना निकास करने की कोशिश की। 

पीड़ित महिला का आरोप है, कि आराजी नं 27 का दरवाजा पूरब साइड है। इधर जबरन अधिवक्ताओं के सहयोग से केडीए प्राधिकरण की दीवार तोड़ी गई। जब वह लोग शादी समारोह से लौटे तब शिवम पांडेय ने उनके ऊपर हाथ उठाया और गालीगलौज की। इस संबंध में नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष सिंह के अनुसार लक्ष्मी देवी की तहरीर पर शिवम पांडेय और आशीष पांडेय व 15 व 20 अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में व्यापारी से लिफ्ट मांगने के बहाने की थी लूटपाट, पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार