बरेली की एसपी साउथ IPS अंशिका वर्मा को मिला वूमेन आइकन अवार्ड
बरेली, अमृत विचार। जिले में एसपी साउथ की जिम्मेदारी संभाल रहीं आईपीएस अंशिका वर्मा को नई दिल्ली में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित पांचवें वार्षिक महिला शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वूमेन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही अंशिका वर्मा के कार्यों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
अंशिका वर्मा ने पुलिस सेवा के दौरान नैतिक पुलिसिंग, सोशल मीडिया जागरूकता, और वित्तीय धोखाधड़ी की जांच जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रभावशाली भूमिका निभाई है। उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कई पहल की हैं। वह 2021 बैच की आईपीएस हैं। मूलरूप से प्रयागराज की निवासी हैं। उन्होंने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई थी।
