Bareilly: फर्जी कागजात पर करोड़ों का लोन लेकर मजे लूटने वाली 'टीचर दीदी' गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। दो पैन कार्ड और फर्जी कागजात से तीन करोड़ रुपये का लोन लेने वाली एमबी इंटर कॉलेज की निलंबित शिक्षिका वंदना वर्मा को बुधवार को थाना प्रेमनगर पुलिस ने डीडीपुरम से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिक्षिका को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बदायूं के थाना सिविल लाइंस के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी अमित कुमार ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत कर अपनी पत्नी वंदना वर्मा के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनकी पत्नी ने जन्मतिथि में अंतर करके दो पैन कार्ड और दो आधार कार्ड फर्जी तरीके से बनवाए हैं और अपने असली नियुक्ति पत्र से अपने गिरोह के लोगों के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए हैं। उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की विकास भवन और पुराना शहर, यूनियन बैंक की प्रेमनगर, भारतीय स्टेट बैंक की कुर्मांचल नगर और गदरपुर उत्तराखंड की शाखाओं से फर्जी तरीके से तीन करोड़ रुपये का लोन लिया। 

उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल आरटीओ कार्यालय में भी किया है। उसने कई लोगों को शिक्षक पद पर नौकरी का झांसा देकर ठगी भी की। उसने बिना विभागीय अनुमति के विदेश यात्रा भी कर लीं। वह बिना अवकाश लिए गायब रहती है। डीआईओएस ने शिकायत पर विभागीय जांच कराई, जिसमें वह दोषी पाई गईं थी। 

इसकी जांच रिपोर्ट 23 अक्टूबर 2024 को डीआईओएस कार्यालय में सौंपी गई और वंदना को निलंबित कर दिया गया लेकिन उसके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। अमित की शिकायत और एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने वंदना वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार