Unnao: नए पुल के लिए सेतु निगम के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, देखा नक्शा, इंजीनियर ने कही यह बात...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

शुक्लागंज (उन्नाव), अमृत विचार। नगर में बढ़ती यातायात समस्या और जाम को देखते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने विधानसभा में नए पुल की मांग जोर-शोर से उठाई थी। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को सेतु निगम के अधिकारियों ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ नक्शा लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने पुल के लिये मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पुल के निर्माण की योजना पर चर्चा हुई और रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की बात कही गई।

WhatsApp Image 2025-03-06 at 9.12.10 AM

बुधवार दोपहर सेतु निगम के एई अनुराग सिंह और रिटायर्ड अधिकारी राकेश पांडे नगर पालिका पहुंचे। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे, अधिशाषी अधिकारी मुकेश मिश्रा और अवर अभियंता घनश्याम मौर्य भी निरीक्षण के लिए पुराने पुल के पास पहुंचे। सेतु निगम के एई ने बताया कि नया पुल टूटे हुए ब्रिटिश कालीन पुल से 50 मीटर की दूरी पर बनाया जाएगा। यह चार लेन का एलिवेटेड पुल होगा, जिससे नगर में यातायात जाम की समस्या का समाधान होगा। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। अनुमोदन के बाद इस्टीमेट तैयार किया जाएगा और फिर निर्माण कार्य शुरू होगा। 

क्या बोले इंजीनियर

स्थलीय निरीक्षण करने आये इंजीनियर अनुराग सिंह ने बताया कि गंगा नदी पर बनने वाले ब्रिज के लिए मृदा परीक्षण और सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। पहले चरण में ओईएफ फैक्ट्री के पास से ब्रिज शुरू होकर शुक्लागंज की तरफ 41 नम्बर क्रासिंग तक बनाया जायेगा, दूसरे चरण में इसके बाद रेलवे लाइन के ऊपर से बालूघाट मोड़ तक ब्रिज का उतारा बनाया जायेगा।

यह होगी पुल की लंबाई

फोरलेन बनने वाली ब्रिज की लंवाई 750 मीटर होगी। कानपुर ओईएफ फैक्ट्री के पास से ब्रिज का पहला पिलर बनाया जायेगा, उसके बाद शक्लागंज की तरफ वने शौचालय के पास ब्रिज को डायवर्ट करके रेलवे लाइन अंडर पास के ऊपर तक बनाया जायेगा।

पुल निर्माण की योजना

अधिकारियों ने बताया कि कानपुर छोर से प्रत्येक 24 मीटर की दूरी पर एक पिलर बनाया जाएगा। प्रत्येक पिलर का आकार तीस बाई तीस मीटर होगा। पुल का निर्माण दो कार्य योजनाओं के तहत किया जाएगा। कानपुर से शुक्लागंज के बीच 22 पिलर बनाये जायेंगे।

यह है कार्ययोजना

पहली कार्य योजना कानपुर छोर से शुक्लागंज की 41 नंबर रेलवे क्रॉसिंग तक पुल निर्माण किया जाएगा।  दूसरी कार्य योजना रेलवे और पुराने पुल के बीच जहां मछली मंडी लगती थी, वहां अंतिम पिलर बनाया जाएगा। यहां से रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से आरओबी का निर्माण होगा, जिससे सीधा फोरलेन मार्ग पर उतारा जाएगा।  

पुल की जद में आ सकते हैं कई मकान

मिश्रा कॉलोनी छोर पर पुल निर्माण के लिए खड़े किए जाने वाले पिलर के पास की आबादी बाधा बन सकती है। यदि निर्माण के लिए स्थान की आवश्यकता पड़ी तो यहां बने मकानों को हटाने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें- Fatehpur में पत्रकार की सड़क हादसे में मौत: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर

 

संबंधित समाचार