Kanpur में डिजिटल अरेस्ट कर ठगे आठ लाख: आरोपी ने खुद को बताया CBI अधिकारी, इस तरह बनाया शिकार...
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर आठ लाख ठग लिया। महिला को मनी लॉन्ड्रिंग में नाम होने की बात कहकर अरेस्ट वारंट जारी होने व केस से मुक्त होने के नाम पर ठगा गया। पीड़िता ने साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सर्वोदय नगर निहारिका अपार्टमेंट निवासी महिला निशि सचदेवा के अनुसार उनके पति की मौत हो चुकी है। बीते 10 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ट्राई डिपार्टमेंट से बताते हुए कहा कि आपके नाम पर किसी ने सिम खरीदा है और उस नबंर से गलत मैसेज किए जा रहे है। जब उन्होंने कहा कि वह स्कूल में है तो कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में है और उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया गया है।
पीड़िता के अनुसार सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एक रास्ता है, कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाए और केस खत्म होने पर उनकी बेल हो जाएगी। इस दौरान आरोपी से व्हाट्सअप पर बातचीत होती रही। इस पर साइबर ठग ने 11 फरवरी को पहले एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये। फिर 14 फरवरी को सात लाख रुपये आरटीजीएस किया। कुछ दिन बीतने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल थाने में की। इस संबंध में साइबर थाना इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: मानसिक मंदित महिला के हाथों में मिला बच्चा, पुलिस ले गई थाने, सब कर रहे दुलार
