लखीमपुर खीरी: फावड़ा लेकर राजस्व टीम को दौड़ाया, भागकर बचाई जान... FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना भीरा पुलिस के साथ शिकायत की जांच करने पहुंची राजस्व टीम के साथ आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की। फावड़ा लेकर महिलाओं ने टीम को दौड़ा लिया। इस पर टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद कर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बिजुआ के लेखपाल अजय गुप्ता ने बताया कि गांव बिजुआ निवासी बहोरीलाल पुत्र मंगरे ने जमीन को लेकर एक शिकायत पोर्टल पर की थी। जिसकी जांच करने के लिए वे राजस्व निरीक्षक अरुणेश मिश्रा व पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे। इसी बीच विपक्षी पड़ोसी काश्तकार लौकहा निवासी राजकमल, लवकुश, रामसेवक, बल्लाराम, सचिन, विवेक कुमार, जसपाल और आरोपियों के घरों की कई महिलाएं भी मौके पर आ गईं और गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य जबरन रोक दिया।

फर्जी एससी/एसटी का मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। फावड़ा लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह से टीम जान बचाकर मौके से भागी। बिजुआ चौराहे पर टीम के पहुंचने पर जसपाल भी आ गया। उसने कानूनगो अरुणेश मिश्रा को नौकरी छीनने और जान से मारने की धमकी दी।

लेखपाल ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना भीरा पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ सुनील मलिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मुंजहा हवाई पट्टी के लिए छह माह में भी नहीं हुआ आधी जमीन का अधिग्रहण 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज