कासगंज, अमृत विचार: गुरुवार को 194 शराब और भांग की दुकानों का लॉटरी के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आवंटन किया गया। इन सभी शराब और भांग की दुकानों के आवंटन के दौरान जनपद से सरकार को 11 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, और इन दुकानों के लिए 2459 लोगों ने अपने आवेदन किए थे।
जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में जिले में संचालित होने के लिए 194 शराब और भांग की दुकानों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन हुआ। इस प्रक्रिया में अंग्रेजी शराब, देशी शराब और भांग की 194 दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी हुई। इन दुकानों को लेने के लिए जिले में 2459 लोगों ने आवेदन किया था। सरकार को 11 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। ठेकों की लाइसेंस फीस अलग होती है, जिसे भी वसूला जाएगा।
उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में देशी शराब के ठेकों के लिए आवेदन फीस 50 हजार, नगर पंचायत में 45 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रुपये निर्धारित की गई थी। नगर पालिका क्षेत्र में शराब की कम्पोजिट दुकानों के लिए 75 हजार, नगर पंचायत में 65 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 55 हजार रुपये निर्धारित थी। मॉडल शॉप के लिए नगर पालिका क्षेत्र में 80 हजार और नगर पंचायत में 70 हजार रुपये निर्धारित थी। भांग के ठेकों के लिए 25 हजार रुपये निर्धारित थी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: 17 वर्ष बाद कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, बलवा सहित गंभीर धाराओं में नामजद 12 को किया बारी
