Kanpur: इस दिन तक युवा उद्यमियों को बगैर प्रशिक्षण मिलेगा लोन... मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत मिली छूट
कानपुर, अमृत विचार। युवा उद्यमियों को मिलने वाले लोन में अब प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की बाध्यता में छूट मिली है। 31 मार्च तक आवेदन करने वालों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करना होगा। माना जा रहा है कि नियम में मिली छूट के बाद अब बड़ी संख्या में लोन के लिए आवेदन हो सकेंगे। फिलहाल पूरे मंडल में 1401 लोगों को लोन हासिल हो चुका है।
युवाओं को उद्यमिता विकसित करने के लिए 5 लाख रुपये की लोन के रूप में सहायता योजना के तहत की जा रही है। फिलहाल लोन के लिए आवेदन करने पर युवाओं को लोन लिए जाने वाले क्षेत्र में प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी जानी थी। अधिकारियों ने जानकारी दी कि युवाओं को सहूलियत देने के लिए इस नियम में 31 मार्च तक सिथिलता बरती जा रही है। युवाओं को मिली सुविधा पर सहायक आयुक्त उद्योग कानपुर मंडल एसपी यादव ने बताया कि 31 मार्च तक आवेदन करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र देने की जरूरत नही होगी। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर भी सहूलियत दी जाएगी।
