पीलीभीत: दिन में ग्राहक बनकर परखे हालात, रात में गोवंश चोरी करके कर डाली गोकशी...पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पूरनपुर, अमृत विचार। चार दिन पहले हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अज्ञात पर दर्ज की गई रिपोर्ट में विवेचना करते हुए पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और पांच गोमांस तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।

घटना तीन मार्च को हुई थी। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम हरियापुर (हरिपुर ताल्लुके चांदपुर) में एक मकान में बंधे गोवंश को चोरी करने के बाद मंगतपुर गांव की तरफ खेतों में ले जाकर हत्या कर दी थी। खेत में गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। पुलिस ने गांव के ही गोवंश स्वामी सर्वेश कुमार की तरफ से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। गोकशी की घटना को लेकर भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए जल्द खुलासे की मांग की थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमें सुरागरसी में लगी रही। जिसके बाद सात मार्च को सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने फत्तेपुर जंगल के पास से घटना को अंजाम देने वाले पांच गोमांस तस्कर न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम गोहर के निवासी रफीक, सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनेगा निवासी जमीलू खां, ग्राम केसरपुरकलां निवासी जकील खां, मंगलपुर गांव निवासी हसमुल्ला और हरीपुरकलां गांव निवासी बिलाल खां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। इस मामले में एक आरोपी फरार है। जिसकी धरपकड़ को टीम लगाई है। 

दिन में खरीदने के बहाने गए और रात में कर लिया चोरी
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीन मार्च की दोपहर वह ग्राम मोहराई निवासी छोटा और हरियापुर गांव के रफीक व बिलाल के साथ बैल खरीदने के बहाने गए थे। वहां पर गोवंश को देखा। इसके बाद वापस आ गए। इसके बाद रात करीब 11 बजे गोवंश को चोरी किया। गोवंश के गले में बंधी घंटी निकाल दी। इसके खेत -खेत होते हुए धनेगा गांव के पास आ गए और फिर गोवंश को धनेगा और मंगतपुर गांव के खेतों में ले जाकर पैर बांधने के बाद हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: टायर कचरे से बना टाइगर बढ़ाएगा चौराहे की रौनक, सौंदर्यीकरण की दिशा में बढ़ेगा एक और कदम

संबंधित समाचार