गोंडा: मेहंदी के रंग मिटने से पहले नवविवाहिता का उजड़ा सुहाग, पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, 5 दिन पहले हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। रिश्तेदारी से लौट रहे पिता पुत्र की शुक्रवार की देर रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा गोंडा-अयोध्या हाइवे पर वजीरगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी। 

हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर के रहने वाले राजेंद्र जायसवाल (45) बेटे सूर्य प्रकाश उर्फ दीपू की पांच दिन पहले शादी हुई थी। शादी के बाद दीपू वजीरगंज थाना क्षेत्र के मझारा गांव के रहने वाले अपने मामा के घर भात खाने के लिए गया था। रात में पिता राजेंद्र जायसवाल भी थे। देर रात दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे।

गोंडा अयोध्या हाइवे पर सहिबापुर गांव के हथिनाग मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे में पिता पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी पहचान के बाद मृतक के मामा दीपक जायसवाल को हादसे की सूचना दी।

हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मिनी ट्रक को कब्जे में लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Bahraich Encounter: गोवध में वांछित अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार