Moradabad: हिजबुल आतंकी 17 साल बाद कश्मीर से गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित...जमानत पर छूटने के बाद हो गया था फरार
मुरादाबाद, अमृत विचार। लखनऊ एटीएस की सहारनपुर फील्ड यूनिट और कटघर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के फरार आतंकवादी उल्फत हुसैन को शुक्रवार को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर कोर्ट के वारंट पर मुरादाबाद लाया गया। हिजबुल आतंकी को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया आतंकवादी साल 2008 में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी संदिग्ध आतंकी मुरादाबाद के असालतपुरा की मस्जिद में रह कर नेटवर्क चला रहा था। इस दौरान उसने अपने कई गुर्गे तैयार कर लिए थे।

पुलिस हिजबुल आतंकी को मुरादाबाद की कटघर थाना पुलिस ने नौ जुलाई 2002 में आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया था। उसमें मुख्य आरोपी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक निवासी फजलाबाद, सूरनकोट, पुंछ (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला था। उल्फत के साथ ही मुरादाबाद और रामपुर के चार अन्य गुर्गे गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तारी के समय इन सबके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और हैड ग्रेनेड बरामद किया गया था। इस मामले में उल्फत हुसैन के खिलाफ 307 आईपीसी, आर्म्स एक्ट, पोटा और क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि उल्फत को वर्ष 2008 में जमानत मिली गई थी। इसके बाद वह फरार हो गया था। वारंट जारी करने के बाद 2015 में उसके खिलाफ कोर्ट ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर फरार घोषित कर दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 2 मार्च को उल्फत पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी।
एसपी सिटी के अनुसार आरोपी उल्फत हुसैन ने 1999-2000 में पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर हिजबुल मुजाहिद्दीन के टेरर कैम्प में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद वह अपने गांव वापस आ गया था। 5 मार्च को मुरादाबाद के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-14 ने उल्फत के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। पुलिस के अनुसार हिजबुल का आतंकी उल्फत हुसैन पुंछ के सूरनकोट में बिजनेसमैन बनकर बैठा था। मुरादाबाद पुलिस और यूपी एटीएस उसकी तलाश में 2008 से जगह-जगह की खाक छान रही थी, जबकि उल्फत बड़े आराम से पुंछ में बिजनेस चला रहा था। लखनऊ एटीएस सहारनपुर और मुरादाबाद पुलिस की टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से गिरफ्तार कर लिया।
