Moradabad : दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचे मंत्री असीम अरुण, दलित किशोरी के हाथ पर लिखा 'ओम' तेजाब से जलाने और जबरन मांस खिलाने का भी आरोप
मुरादाबाद। प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण कई विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दुष्कर्म पीड़िता दलित किशोरी के घर भगतपुर थाना क्षेत्र में मिलने पहुंचे हैं। दो महीने तक चार आरोपियों के द्वारा दुष्कर्म करने और गौमांस खिलाने और हाथ पर लिखे 'ओम' को तेजाब डाल कर मिटाने जैसे आरोप में चार मुस्लिम युवकों के खिलाफ परिवार के द्वारा थाना भगतपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जहां पुलिस ने तीन आरोपी सलमान, आरिफ और रशीद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक आरोपी अभी फरार है। बड़ी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह मौके पर मौजूद है।
भगतपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने दो मार्च को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय भतीजी बीती 2 जनवरी को कपड़े सिलवाने के लिए बाजार वाले रास्ते से टेलर की दुकान पर जा रही थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान गांव के ही चार युवकों ने कार में खींच कर उसे अगवा कर लिया। आरोपी किशोरी को एक कमरे पर ले गए और नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार वह जब भी होश में आती तो आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करते और बंधक बनाकर रखे रहे। उसे जबरन भैंस और गोवंशीय पशु का मांस भी खिलाया। इतना ही नहीं हाथ पर बना ओम का निशान भी तेजाब डाल कर मिटा दिया। करीब दो माह बाद दो मार्च को पीड़ित किशोरी बदहवास हालत में घर पहुंची तब वारदात का पता चला।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : किशोरी से गैंगरेप के दो और आरोपी गिरफ्तार, चौथा फरार
