जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में एनओसी होगी खत्म! कानपुर नगर निगम पार्षदों ने विरोध किया, बोले- कमीशन खोरी हो रही 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महापौर से एनओसी समाप्त करने की मांग

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में एनओसी व अन्य गवाहों को लेकर लगने वाले हलफनामे का पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा व अन्य पार्षदों ने एकजुट होकर प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये महापौर प्रमिला पांडेय को पत्र दिया। वार्ड 45 रेनू अर्पित यादव के नेतृत्व में पार्षदों ने महापौर को पत्र लिखकर एक वर्ष से अधिक जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिये लगने वाले गवाहों के हलफनामें को भी बंद करने की मांग की है। 

पार्षदों का आरोप है कि कमीशनखोरी के चक्कर में प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को जटिल कर रखा गया है। पार्षदों ने ज्ञापन के जरिये महापौर से कहा है कि जन्म मृत्यु कागज बनाने में जो एनओसी मांगी जा रही है और शपथ पत्र लिया जा रहा है उसको तत्काल समाप्त किया जाये। पार्षदों ने कहा कि देरी से बनवाये जाने वाले प्रमाण पत्र में भी शपथ पत्र लगवाया जा रहा है। 

यदि शपथ पत्र लिया जाये तो एक ही हलफनामें में सभी प्रक्रियाएं पूरी लिखवा ली जायें ताकि आवेदकों को 4-4 हलफनामें न लगवाने पड़े। ऐसे में पूर्व में यदि कोई प्रमाण पत्र बना हो तो उसे स्वत: ही निरस्त माना जाये। पार्षदों ने आरोप लगाया कि कठिन प्रक्रिया का फायदा उठाकर कमीशन खोरी बढ़ रही है। 

इसलिये तत्काल एनओसी व्यवस्था खत्म की जाये। पार्षद आनंद शुक्ला, नवीन पंडित, राम नारायण, महेंद्र पांडेय पप्पू, पवन पांडेय, जितेंद्र बाजपेई, लियाकत अली समेत अन्य पार्षदों ने मांग को लेकर अपनी सहमति दी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में महिला ने अपने सामने ही नाबालिग की पति से करा दी शादी...आगे की कहानी जानकर पकड़ लेंगे माथा

संबंधित समाचार