कानपुर में महिला ने अपने सामने ही नाबालिग की पति से करा दी शादी...आगे की कहानी जानकर पकड़ लेंगे माथा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

गोविंद नगर का मामला, पुलिस ने फरीदाबाद से दंपति को किया गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में किराए पर रहने वाले दंपति मकान मालिक की नाबालिग बेटी को बातों में फंसाकर फरीदाबाद ले गए। जहां पत्नी ने अपनी सहमति से पति के साथ किशोरी की शादी करा दी। किशोरी के पिता ने गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार शाम को फरीदाबाद से किशोरी को बरामद करने के साथ दंपति को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा।   

गोविंद नगर में एक शिक्षक का परिवार रहता है। उनके तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर मूलरूप से छत्तीसगढ़ निवासी विनय और उसकी पत्नी रहते थे। पत्नी की मकान मालिक की नाबालिग बेटी से दोस्ती थी। वह अक्सर बातों के बहाने किशोरी को अपने कमरे में बुलाती थी। 

घनिष्ठता देख परिजनों के शक हुआ तो बेटी को किराएदार के कमरे में जाने से रोक दिया। इसके बाद किराएदार की पत्नी किशोरी को चोरी छिपे बुलाने लगी। 24 फरवरी को शिक्षक और उसकी पत्नी बाजार गए थे। तभी दंपति किशोरी को साथ लेकर फरार हो गए। वह लौटे तो बेटी के लापता होने की जानकारी मिली। थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो आरोपी दंपति की लोकेशन फरीदाबाद में निकली। 

पुलिस ने लोकेशन के आधार पर वहां छापेमारी की तो तीनों एक ही कमरे में रहते मिले। किशोरी ने बताया कि महिला ने मंदिर में अपने पति से शादी कराई है। इसके बाद पुलिस तीनों को लेकर शहर आई। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी दंपति को जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Happy Women Day 2025: चांद और सूरज छूने की आशा आसमानों पर उड़ने की...हर माेर्चे पर मुकाम हासिल कर रही महिलाएं

संबंधित समाचार