सीएम योगी ने किया नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के आईडीसी कैंपस का शिलान्यास 

सीएम योगी ने किया नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के आईडीसी कैंपस का शिलान्यास 

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां माइक्रोसॉफ्ट के प्रस्तावित इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (आईडीसी) कैंपस का शिलान्यास किया। कंपनी ने यहां कहा कि इससे माइक्रोसॉफ्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच प्रौद्योगिकी और आर्थिक विकास के क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा मिली और भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

नोएडा का यह प्रस्तावित कैंपस 15 एकड़ में बनेगा, जिसका बिल्ट-अप एरिया 11 लाख वर्ग फीट होगा। यह कैंपस एआई, क्लाउड एवं सुरक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए एक हब के रूप में काम करेगा। इससे भारत में माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी की उपस्थिति को विस्तार मिलेगा। प्रस्तावित नोएडा कैंपस के साथ माइक्रोसॉफ्ट भारत की एआई क्षमता को मजबूती देने और इंजीनियरिंग प्रतिभाओं एवं डिजिटल नवाचार को समर्थन देने की दिशा में अपने प्रयास को आगे बढ़ाएगी। 

इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, “ हमारे नोएडा स्थित नए कैंपस का शिलान्यास समारोह माइक्रोसॉफ्ट की एआई प्रौद्योगिकी के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जो सभी समुदायों, व्यवसायों और नागरिकों को लाभान्वित करेगा। इस प्रस्तावित कैंपस में पूरे भारत एवं विश्व की प्रतिभाएं आएंगी और उन्हें एआई, क्लाउड एवं सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए सशक्त बनाया जाएगा। इससे पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हम इस सपने को साकार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार एवं नोएडा प्राधिकरण की ओर से मिले सहयोग की सराहना करते हैं। 

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं। इस प्रस्तावित विस्तार के साथ हम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने, एआई में कौशल विकास के अवसरों को बढ़ावा देने, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी को मजबूत करने तथा भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने में सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।” माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी की हैदराबाद, बेंगलुरु एवं नोएडा में उपस्थिति है। रेडमंड मुख्यालय के बाद माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी कंपनी का सबसे बड़ा आरएंडडी सेंटर है। 

ये भी पढ़ें- यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार...18 साल से थी तलाश

ताजा समाचार

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख