सीतापुर: ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कमलापुर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सीतापुर। सीतापुर से लखनऊ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कमलापुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन के गुजरने के दौरान युवक रेलवे ट्रैक पर था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आत्महत्या का मामला है या दुर्घटना। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की गति तेज थी, जिससे युवक को बचने का मौका नहीं मिल सका। रेलवे ट्रैक के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, और पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है। कमलापुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। रेलवे प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Crime News: ससुर बना असुर! बहू संग किया रेप, पोती से की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा

संबंधित समाचार