Bareilly: सीएम आवास पर तैनात सिपाही का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मीरगंज, अमृत विचार। रविवार को सुबह 06:30 बजे रेलवे फाटक गूला थाना मीरगंज से मुरादाबाद जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। फाटक पर मौजूद व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास मोबाइल मिला।

मोबाइल पर फोन आने पर पता चला कि मृतक 47 बटालियन एच दल पीएससी गाजियाबाद का जवान आरक्षी अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मनोरा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। जो सीएम के आवास पर लखनऊ में ड्यूटी कर रहा था। शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दूसरी तरफ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार