कानपुर में जर्जर सड़क पर पलटा ऑटो, चली गई चालक की जान: परिजनों ने नगर निगम की बताई लापरवाही

कानपुर में जर्जर सड़क पर पलटा ऑटो, चली गई चालक की जान: परिजनों ने नगर निगम की बताई लापरवाही

कानपुर, अमृत विचार। शहर की एक जर्जर सड़क पर चार दिन पहले ऑटो पलटने से चालक गंभीर  घायल हो गया था। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

पनकी के रतनपुर कालोनी निवासी 47 वर्षीय ऑटो चालक अनिल कुमार के भाई नवीन प्रकाश ने बताया कि चार मार्च की दोपहर  अनिल ऑटो लेकर घर से 500 मीटर आगे पहुंचे थे कि सड़क खराब होने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। नवीन प्रकाश ने बताया कि नगर निगम वालों को सड़क का निर्माण कराना चाहिए, लेकिन वे लापरवाही करते हैं, जिनकी वजह से भाई की जान चली गई। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- शिकायतों के निस्तारण में फिर पिछड़ा कानपुर कमिश्नरेट; Kanpur जोन ने किया टॉप, 56 वें स्थान पर कमिश्नरेट