मुंबई से आई आयकर की टीम ने शक्कर व बिस्किट व्यापारी के यहां किया सर्वे; कई फाइलों में पाई गड़बड़ियां

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। आयकर टीम की ओर से कलक्टरगंज स्थित शक्कर और बिस्किट के थोक विक्रेता के यहां  सर्वे किया गया। मुंबई से आई आयकर की टीम ने खूबराम मुन्नाराम के प्रतिष्ठानों में जाकर अभिलेखों का ब्योरा लिया। इस दौरान प्रतिष्ठानों में किसी भी तरह के प्रवेश पर पाबंदी रही। टीम ने टीडीएस के ब्योरों को खासतौर पर परखा।  कागजों में बिलिंग के आधार पर शहर के एक बिस्किट कारोबारी के यहां भी जाकर अभिलेखों की जांच की। सूत्रों के अनुसार सर्वे के लिए आई टीम ने कई फाइलों में गड़बड़ियां पाई हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पांच करोड़ की हड़पी जमीन: कानूनगो और लेखपाल निलंबित; ऐसे मिलकर किया पूरा खेल

संबंधित समाचार