लखीमपुर खीरी: तीसरे दिन फ्लड पीएसी ने चलाया ऑपरेशन, नहीं मिला मनोज

लखीमपुर खीरी: तीसरे दिन फ्लड पीएसी ने चलाया ऑपरेशन, नहीं मिला मनोज

धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा-ढखेरवा हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दहौरा पुल से पानी भरे नाले में गिरे मनोज की तलाश में तीसरे दिन पीएसी फ्लड की टीम ने सर्च अभियान चलाया। पूरे दिन तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका।

धौरहरा थाना क्षेत्र से थाना पढुआ के एक गांव में बारात गई थी। बारात से वापस लौटते समय गुरुवार की रात करीब एक बजे दो बाइकों पर सवार चार युवक घर लौट रहे थे। दहौरा नाले पर आधी रात के बाद किसी अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे चारों बाइक सवार उछलकर पुल से नीचे गिर गए।

तीन लोग तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन तेलियनपुरवा निवासी मनोज पुत्र तेजनरायन का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो दिनों तक उसकी तलाश कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को पीएसी फ्लड यूनिट की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने नाले में उतरकर पूरे दिन सर्च अभियान चलाया, लेकिन मनोज का कोई सुराग नहीं लग सका।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: युवक का शव तीसरे दिन चौका नदी से बरामद, मगरमच्छ के हमले की आशंका