Kanpur Dehat में एडवांस मांगने पर मजदूर की हत्या का मामला: घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस तैनात
.jpg)
कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव में काम के एडवांस पैसे मांगने पर लोहे की रॉड से बोरिंग मजदूर की पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की बहन ने आठ लोगों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उलरापुर की रहने वाली रामा देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को उसके भाई सुभाष को गांव के ही लोथा अपनी बोरिंग कराने की बात कह कर घर से ले गए थे। जब उसके भाई ने एडवांस पैसा मांगा तो मना कर दिया। जिसपर भाई ने ने बोरिंग करने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर लोथा, करन सिंह, शिव सिंह, अमित कुमार उर्फ छऊवा, बऊवा, हिमांशु, ओमजी व बबिता ने मिलकर पीट-पीट कर सुभाष की हत्या कर दी थी। शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शव गांव लाया गया। जहां परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया है।
मृतक परिजनों से मिला बसपा प्रतिनिधि मंडल
रूरा क्षेत्र के उलरापुर गांव में बीते दिनों लोथा यादव ने अपने साथियों संग मिलकर सुभाष संखवार (45) की हत्या कर दी थी। इसकी सूचना पर बसपा का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही पुलिस-प्रशासन से मुलाकात कर आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवेंद्र शंखवार, अटल शंखवार, सर्वेश शंखवार, बउआ त्रिवेदी, संजय सचान, सतेंद्र पाल जिला पंचायत सदस्य, अरुण कटियार आदि मौजूद रहे।