गोरखपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, शव को 400 मीटर तक घसीटा...फिर गेहूं के खेत में फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी और उसके शव को 400 मीटर तक घसीटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दुबे गांव निवासी सत्यम (24) की शुक्रवार की रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। उसके शव को 400 मीटर तक घसीटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। पुरानी रंजिश से जुड़ी इस हत्या के बाद उसके परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया और न्याय तथा आर्थिक सहायता की मांग की। 

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने रविवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना से जुड़ी जानकारी ली और मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पहले तो पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे शांत हो गए। गोला थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार सत्यम शुक्रवार रात को घर से निकला था। उसके परिवार ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन काट दिया। अगले दिन शनिवार को उसका शव सरकारी ट्यूबवेल के पास मिला। 

पुलिस को संदेह है कि सत्यम पर घात लगाकर हमला किया गया, उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसे चाकू घोंप दिया गया। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सत्यम का आरोपियों से झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा 2022 में रामलीला मेले में हुए विवाद से जुड़ा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सत्यम मारपीट के कई मामलों में शामिल था। गोला पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- Govind Ballabh Pant Death Anniversary: सीएम योगी ने कहा- पंडित गोविंद बल्लभ पंत देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे

संबंधित समाचार