Bareilly: होली स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी की सीटें खाली, देखिए पूरी लिस्ट...

Bareilly: होली स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी की सीटें खाली, देखिए पूरी लिस्ट...

बरेली, अमृत विचार। होली पर नियमित ट्रेनों में सीटें न मिलने से यात्री परेशान हैं। रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है लेकिन लोगों को जानकारी न होने की वजह से सीटें खाली हैं। रेलवे ने हरिद्वार, गोरखपुर, मुरादाबाद और लखनऊ रूट पर सभी श्रेणियों में सीटें खाली होने की जानकारी दी है।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र की तरफ जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं। हरिद्वार-गोरखपुर रूट पर 04302 में 10 मार्च को स्लीपर की 557 और 13 मार्च को एसी की 13 सीट खाली हैं। इसके अलावा 04024 में 15 मार्च को स्लीपर की 585, 04208 में 18 मार्च को 351, 04022 में 14 मार्च को 11, 04012 में 14 मार्च को 8, 04504 में 14 मार्च को 163 सीटें खाली है। इसके अलावा मुरादाबाद लखनऊ रूट पर 04604 में 10 मार्च को थर्ड एसी में 51 और 04504 में 14 मार्च को थर्ड एसी की 19 सीटें और सेकेंड एसी की 84 सीटें खाली है। 04208 में 18 मार्च को 10 सीटें खाली हैं। जिसमें यात्री अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Bareilly: शर्मनाक...बच्चे को स्तनपान करा रही थी महिला, युवक ने किया रेप का प्रयास