'एक्स' पर बड़ा साइबर हमला: दिन में तीन बार ठप हुई सेवाएं, मस्क बोले- हम पर हर दिन हो रहे साइबर अटैक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बड़ा साइबर हमला होने की बात सामने आ रही है। बहुत से यूजर्स को फीड देखने और लॉगिन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को दिन में करीब तीन बार 'एक्स' डाउन हुआ है, जिस पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया भी दी है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने 'एक्स' के डाउन होने पर कहा है कि हम पर रोजाना साइबर अटैक हो रहा है। उन्होंने दावा किया है कि इस हमले में कोई बड़ा देश या समूह शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोमवार को 'एक्स' पर यूजर्स को पहली बार समस्या शाम करीब 3.30 बजे आई, दोबारा करीब 7 बजे और फिर 8.44 पर 'एक्स' डाउन हुआ है। दुनिया के कई देशों से यूजर्स ने दिक्कत आने पर 'एक्स' को शिकायत भी की है। शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या 40 हजार के करीब बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जेब में होगा एआई, हुक्म बजाएंगे रोबोट, ड्रोन से माल की आवाजाही, पांच साल में बदलने वाली है तस्वीर, IIT के निदेशक ने कहा ये...

संबंधित समाचार