रायबरेली में रफ्तार का कहर: हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली-प्रयागराज हाइवे पर जिगना गांव के पास अनियंत्रित ट्रक चालक में बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। रोझइया भीखम शाह निवासी सुरेंद्र कुमार रात लगभग नौ बजे बाइक से कहीं निमंत्रण में गए थे।

वापस घर लौटते समय जिंगना गांव के पास रायबरेली की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।सुरेंद्र कुमार दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। दो बेटे तथा एक बेटी है। पत्नी गीता, बेटी दिव्या,बेटा अमन, दिवाकर का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होते ही पत्नी बेसुध हो गई। अचानक सड़क हादसे में हुई मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

सीएचसी अधीक्षक डा. एलपी सोनकर ने बताया कि मृत अवस्था में घायल को लाया गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। ट्रक चालक भागने में सफल रहा। ट्रक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में नौकरी के झांसे में फंसे 283 भारतीयों को मिली बड़ी राहत, दूतावास ने कराई वतन वापसी

संबंधित समाचार