छापामारी में दुकान पर मिले एक्सपायरी मसाले

नैनीताल, अमृत विचार: होली के त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में मिठाई की दुकानों व जनरल स्टोर में छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान में भारी मात्रा में एक्सपायरी तिथि के मसाले रखे मिले। टीम ने दुकान स्वामी को नोटिस देकर अन्य पांच दुकानों से सेंपल भरे हैं।
बता दें कि होली के त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी ने शहर के विभिन्न दुकानों में छापेमारी की। टीम को मल्लीताल नैनी मेगा मार्ट में निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में एक्सपायरी तिथि के मसाले रखे मिले। वहीं मौके पर दुकान क लाइसेंस भी नहीं पाया गया।
टीम ने दुकान से पनीर का सेंपल लेकर स्वामी को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद टीम ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने व मानकों के अधीन ही खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश दुकान संचालकों को दिये। अभय सिंह ने बताया कि टीम ने मल्लीताल बाजार स्थित नाथ साह की दुकान से खोया, चिड़ियाघर केंटिन से आटा, तल्लीताल मोहन डेयरी से पनीर व बिष्ट मिष्ठान भंडार से गुजिया के नमूने भरे हैं। जिनकों परीक्षण के लिए लैब भेजा जाएगा।