मुरादाबाद : पुल की रेलिंग तोड़ 40 फीट नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद । थाना मूंढापांडे क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर देर रात सरियों से भरा ट्रक दलपतपुर इलाके की राजेड़ा नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ 40 फीट नीचे गिर गया। भीषण हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पुल से नीचे गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसा देर रात 2 बजे हुआ।

चश्मदीद के अनुसार, ये ट्रक गाजियाबाद से सरिया भर कर हल्द्वानी जा रहा था। पता नहीं ड्राइवर को नींद आई या किसी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए संतुलन बिगड़ने पर पुल से नीचे गिर गया। इसमें हादसे में ड्राइवर वसीम और उनके हेल्पर की भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : पहले प्रेमिका को गेस्ट हाउस बुलाया, फिर संचालक प्रेमी ने युवती के सिर में गोली मारकर कर दी हत्या...आरोपी ने पुलिस चौकी में किया सरेंडर

संबंधित समाचार