लखीमपुर खीरी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया छेना, मावा और देशी घी का सैंपल, जांच जारी
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को सचल दल ने आठ नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
पिपरिया धनी से एक सोन पापड़ी और एक बर्फी का, फत्तेपुर मितौली से एक छेना मिठाई का, भीखमपुर मितौली से एक किशमिश का, औरंगाबाद से एक पनीर और एक खोया का, निघासन से से एक कचरी का, मानिकपुर पुलिस चौकी से एक देशी घी का सैंपल लिया गया है।
उन्होंने बताया कि होली त्योहार को लेकर अब तक कुल 43 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, नत्थू कुशवाहा, रामबाबू , विश्राम , इंद्रराज मौर्य व रामजी शुक्ल टीम में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गन्ना मिल में 12 मार्च तक गन्ना आपूर्ति करने की अंतिम तारीख, किसानों को दी जानकारी
