बदायूं: फेसबुक से लड़की को प्रेमजाल में फंसाया फिर बंधकर बनाकर कर ली शादी, अब ब्लैकमेल कर मांग रहा रंगदारी
बदायूं, अमृत विचार: शादीशुदा महिला ने फेसबुक पर युवक से दोस्ती की और प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बनाए। इसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने शुरू कर दिए। बंधक बनाकर जबरन शादी की और अब वह 15 लाख की रंगदारी मांग रही है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है।
ककराला कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तकरीबन एक साल पहले फेसबुक पर कस्बा ककराला के एक मोहल्ला निवासी और वर्तमान में सदर कोतवाली क्षेत्र में रह रही महिला से उनकी बातचीत फेसबुक पर शुरू हुई थी। उसने शादीशुदा होने की बात छुपाई और शारीरिक संबंध बनाए। ब्लैकमेल करके शादी करने का दवाब बनाया।
महिला के शादीशुदा और चार बच्चे होने की जानकारी होने पर युवक दंग रह गया। उसने बताया कि महिला जबरन रुपये छीन लेती थी। रुपये न देने पर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। महिला ने 30 अक्टूबर 2024 को अपने घर में बंधक बनाया और दोस्तों के सामने शादी कर ली। इस दौरान फोटो भी खींच लिए।
महिला ने डराकर जेवर जबरन ले लिए और 15 लाख की रंगदारी मांगने लगी। युवक किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर किसी तरह थाने पहुंचा और तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें-बदायूं: पांच जोन में बांटा जिला, सभी थाना क्षेत्र में तैनात किए मजिस्ट्रेट
