Firozabad Murder : बहू की हत्या कर फंदे से लटकाया शव, वारदात को अंजाम देकर घर में ताला लगा भागे ससुरालीजन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Firozabad : जिले के नारखी क्षेत्र में दहेज की खातिर विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर ससुरालीजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए। चार दिन बाद घर में से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों में पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने ताला तोड़कर शबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नारखी के गांव सखावतपुर निवासी इमरान के मकान से आज तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना पुलिस ने ताला तोड़कर कमरे में बंद फदे पर लटकी हुई इमरान की पत्नी परेवा (32) का शव बाहर निकाला और उसके मायका पक्ष को भी जानकारी देकर बुला लिया गया।

मृतका के भाई ने पुलिस को जानकारी दी कि ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए बराबर प्रताडित करते थे। चार दिन पूर्व ससुराल वालों ने उसकी बहन के गायब होने की सूचना दी थी। वह लोग उसकी अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे मगर आज उन्हें उसकी मौत की जानकारी मिली है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Jaunpur News : मरूधर एक्सप्रेस के ब्रेक से निकली चिंगारी,अफरातफरी

संबंधित समाचार