Ayodhya News : निजीकरण कर्मियों ही नहीं उपभोक्ताओं के लिए भी बनेगा अभिशाप : रघुवंश मणि 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : निजीकरण केवल बिजली कर्मियों के लिए ही नहीं उपभोक्ताओं के लिए भी एक बड़ा अभिशाप है। यदि निजीकरण नहीं थमा तो बिजली कर्मी बड़े आन्दोलन के लिए उतरने के लिए मजबूर होंगे। यह निजीकरण किसी के भी हित में नहीं है। बड़े बड़े घोटालों को दबाने के लिए निजीकरण की साजिश की जा रही है। 

यह बात मंगलवार को मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय पर आयोजित विरोध सभा में संयोजक रघुवंश मणि ने कही। उन्होंने कहा कि पावर कार्पोरेशन और उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली कर्मी अनवरत अपना योगदान प्रस्तुत कर रहे हैं इसके बाद भी निजीकरण का कुचक्र रचा जा रहा है।

सभा को सम्बोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक प्रबंधन द्वारा निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध सभा जारी रहेगा। सभा को विजय प्रताप, जय गोविन्द सिंह, सुशील मौर्या, राम सिंह यादव, ज्ञानेंद्र यादव, राम पाल ने सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को मिली जमानत, लेकिन नहीं होगी रिहाई

संबंधित समाचार