कासगंज: होली पर रोडवेज बसें रहेंगी ऑन रूट, चालक-परिचालकों के अवकाश निरस्त

कासगंज: होली पर रोडवेज बसें रहेंगी ऑन रूट, चालक-परिचालकों के अवकाश निरस्त

कासगंज, अमृत विचार: होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज विभाग ने तैयारियां की हैं। वर्कशॉप पर बसों की मरम्मत के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। विभाग का दावा है कि सभी बसें त्योहार के मौके पर ऑन रूट रहेंगी। चालक व परिचालक के अवकाश निरस्त किए गए हैं।

त्योहारी सीजन में बस से यात्रा करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर होली पर बसों की कमी से यात्रियों को मुसीबत उठानी पड़ती है। इस बार रोडवेज ने तैयारियां की हैं ताकि यात्रियों को बसों की कमी का सामना न करना पड़े। वर्कशॉप कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी बसें वर्कशॉप में पहुंचे उन्हें शीघ्र मरम्मत कर बस स्टैंड पर भेज दें। पार्ट्स कम हैं तो उनकी सूची क्षेत्रीय कार्यालय भेजकर मंगवा लें। पर्व के दौरान कोई भी बस वर्कशॉप में खड़ी न हो सभी बसों को ऑन रूट रखा जाए।

एआरएम ओम प्रकाश ने बताया कि इस बार यात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। वर्कशॉप पर बसों की मरम्मत आदि का काम तेजी से कराया जाएगा। सभी बसों को ऑन रूट रखा जाएगा। चालक व परिचालकों के अवकाश निरस्त किए गए हैं। विषम परिस्थितियों में ही अवकाश मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- कासगंज: धूमधाम से मनाया श्री जिला सराफा एसोसिएशन ने होली महोत्सव

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस
Bareilly: बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11 और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील
बुलंदशहर: हत्या के आरोपी दो बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का अभियान, 25 अप्रैल को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन