Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति की सेहत से जुड़ा बड़ा Update आया सामने, दिल्ली AIIMS ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुधवार को यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने यह जानकारी दी। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि धनखड़ के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हुआ है। इसके अनुसार उन्हें हृदय संबंधी बीमारियों के कारण नौ मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था।

एम्स-दिल्ली ने कहा, ‘‘एम्स में चिकित्सा टीम से आवश्यक देखभाल मिलने के बाद, उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ और 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई।’’ उन्हें अगले कुछ दिन तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है। 

ये भी पढ़ें-संभल जामा मस्जिद की रंगाई पुताई कराने की मिली इजाजत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एएसआई को दिया निर्देश

संबंधित समाचार