Kanpur Central Station तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो; पांच नए स्टेशन बनेंगे, मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त की टीम का दूसरा दौरा

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो यात्री सेवाओं के विस्तार का शुभारंभ जल्द होगा। इस संबंध में मेट्रो सेक्शन का निरीक्षण करने के लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की टीम मंगलवार को दूसरी बार शहर आई। सीएमआरएस की मंजूरी मिलते ही मेट्रो का कानपुर सेंट्रल तक संचालन शुरू हो जाएगा।
सीएमआरएस की छह सदस्यीय टीम दूसरी बार कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्यों का जायजा लेने दिल्ली से कानपुर आई है। टीम दो दिन तक मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेक्शन का निरीक्षण करेगी। इस दौरान ट्रैक, टनल और स्टेशनों को देखा और परखा जाएगा। इससे पहले फरवरी के अंत में टीम कानपुर आई थी।
टीम की निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दौरा करने की संभावना है। उनके अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के बाद ही मेट्रो की यात्री सेवाओं का विस्तार हो सकेगा। इसी के साथ मोतीझील के आगे पांच नए स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।