KPL; कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडयिम में सीसामऊ सुपरकिंग्स ने मयूर मेरिकल्स को हराया...चमचमाती ट्रॉफी उठाई, देखें- PHOTOS

कप्तान आदर्श ने खेली शतकीय पारी

KPL; कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडयिम में सीसामऊ सुपरकिंग्स ने मयूर मेरिकल्स को हराया...चमचमाती ट्रॉफी उठाई, देखें- PHOTOS

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ सुपरकिंग्स के कप्तान आदर्श सिंह की नाबाद शतकीय पारी से मंगलवार रात केपीएल के खिताबी मुकाबले में मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर 29 रनों से चित हुआ। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 11 लाख रुपये की प्राइस मनी पर विजेता टीम ने कब्जा जमाया। वहीं उपविजेता मयूर मेरिकल्स को पांच लाख रुपये का पुरस्कार मिला।

KPL League Win 11

फाइनल मुकाबले में सीसामऊ ने आदर्श के नाबाद 110 रनों की बदौलत 20 ओवर में एक विकेट पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया और मयूर मेरिकल्स को निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 187 रनों पर रोककर खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूर मेरिकल्स की शुरुआत ठीक नहीं रही। अमित पचारा को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ओपनर सुमित सिंह राठौर (0) और प्रियांशु (21) को अभिनव शर्मा ने पवेलियन भेजा, जबकि साहिल (16) रनआउट हुए।

satish mahana kpl league (1)

समन्वय दीक्षित (18) और दिव्य प्रकाश (10) को सत्यम पाण्डेय ने आउट किया, वहीं दिव्यांशु यादव (20) और मो. शारिम (5) अंकुर पवार के शिकार बने। पचारा ने आखिरी ओवर तक रोमांच बनाए रखा, लेकिन 19.5 ओवर में 87 रनों की शानदार पारी खेलकर अभिनव शर्मा का शिकार बन गए। पचारा ने 48 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। सौरभ यादव के नाबाद 13 रनों की मदद से मयूर मेरिकल्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बना सकी। सीसामऊ की ओर से अभिनव शर्मा ने तीन, अंकुर पवार और सत्यम पाण्डेय ने 2-2 विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीसामऊ सुपरकिंग्स के कप्तान आदर्श सिंह ने अहम मुकाबले में नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम को 216 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। आदर्श ने सार्थक लोहिया के साथ पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 85 रनों की साझेदारी की।

kpl league ads (1)

सार्थक 39 रन बनाकर दिव्यांशु की गेंद पर विकेटकीपर साहिल के हाथों स्टंप हुए। टीम का यह एकमात्र विकेट था, लेकिन आदर्श नहीं रुके और अभिषेक पाण्डेय के साथ मिलकर दूसरी विकेट के लिए नाबाद 131 रनों की साझेदारी की। आदर्श ने 61 गेंदों में आठ चौके और आठ छक्कों की मदद से 110 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों के साथ नाबाद 54 रन जोड़े।

ग्रीनपार्क में जल्द होगा सुधार कार्य

ग्रीनपार्क स्टेडियम में कानपुर प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डा.संजय कपूर ने कानपुर में इस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कर देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग का कीर्तिमान स्थापित किया है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस लीग से कई खिलाड़ी यूपीसीएल के अगले सीजन में तो खेलेंगे ही साथ भविष्य में आईपीएल व देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। ग्रीनपार्क स्टेडियम में सी बालकनी के जर्जर व मैदान में ड्रेनेज सिस्टम न होने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन से इस संबंध में बातचीत हुई है। जल्द ही यहां का कार्य शुरू होगा। 

kpl league singer (1)

युवराज हंस के गीतों पर जमकर झूमे दर्शक 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल के खिताबी मुकाबले में सिंगर हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस ने दर्शकों को जमकर झुमाया। कजरा मोहब्बत वाला आंखों में ऐसा डाला..., दिल साडा चोरी हो गया हाय कि करिए कि करिए…, जैसे ही गाया दर्शक खुद को नाचने से नहीं रोक सके।  युवराज हंस ने एक के बाद एक गीतों से   समां बांध दिया। दुपट्टा तेरा सत रंग दा हीरीये…, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त..., दिल चोरी साढ़ा हो गया..., गीतों पर नाचने वालों होड़ मच गई। दर्शक खड़े होकर थिरकने लगे। उन्होंने बीसीसीआई उपाध्याय राजीव शुक्ला को भी गाना गाने पर विवश किया। केपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, वन्यू डायरेक्टर संजय तिवारी समेत केपीएल के सभी सदस्यों ने नृत्य किया।

KPL League Win 1122

ये भी पढ़ें- BREAKING; कानपुर के गंगा बैराज में तेज रफ्तार पिकअप पलटी: हादसे में दो महिला, बच्चे समेत 3 की दर्दनाक मौत, रायबरेली जा रहे थे...

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री