लखीमपुर खीरी: तमंचे के बट और बेल्टों से युवक को जमकर पीटा, 3 लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली मोहम्मदी के गांव धमौला में तीन हमलावरों ने खेत में पानी लगा रहे एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि तमंचे की बट और बेल्ट से काफी मारा-पीटा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव धमौला निवासी मोहम्मद फरमान ने बताया कि उसका भाई अदनान दोपहर लगभग 1:15 बजे अपने खेत में पानी चला रहा था। तभी पुरानी चली आ रही रंजिश को लेकर गांव के ही फुरकान, शमीम हाजी और फहीम खान लाठी-डंडे और तमंचा लेकर खेत में घुस आए। भाई अदनान को गालियां देने लगे। अदनान ने गालियां देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे लाठी-डंडों, बेल्ट और तमंचे की बट से जमकर मारा-पीटा।

जान से मारने की धमकी देकर चले गए। हमलावरों की पिटाई से अदनान घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे कोतवाली लाए और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी देव हत्याकांड: पिता को कॉल कर बोला था- बेटा मार दिया जाएगा, बचा सको तो बचा लो

संबंधित समाचार