Kanpur में राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम ने की कार्रवाई: पीडब्लूडी कार्यालय और 5 दुकानें की गई सील
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से राजस्व वसूली को लेकर कार्रवाई जारी है। बुधवार को 92.13 लाख रुपये जमा न करने पर जोन 4 में पीडब्ल्यूडी के 5 भवनों को सील कर दिया गया। संस्थान को 11 तारीख तक पैसा जमा करने को कहा गया था। इसके साथ ही जोन 4 में ही तालाक महल में 5 दुकानों को सील किया गया इन दुकानों पर 6 लाख रुपये गृहकर का बकाया था। वहीं, जोन 3 में भी कार्रवाई की गई यहां ओ ब्लॉक सब्जी मंडी में भवन संख्या 133/ओ/437 को सील कर दिया गया। भवन स्वामी तारा चंद्रा नोटिस के बाद भी गृहकर नहीं जमा कर रहा था।
