कानपुर में युवक से हजारों की ठगी: रूम बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने बनाया निशाना, इस तरह दिया झांसा...

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में साइबर ठगों ने अयोध्या में रूम बुकिंग के नाम पर कई बार में हजारों की रकम हड़प ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। घटना के दो माह बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इंदिरा नगर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट निवासी राम बाला कृष्णन के मुताबिक नौ जनवरी से 11 जनवरी के बीच उन्होंने अयोध्या में ऑनलाइन रूम बुक करने के लिए एक होटल से संपर्क किया। होटल के कर्मचारियों द्वारा दिए गए कोड पर दो बार में 27 हजार की अतिरिक्त पेमेंट हो जाने पर उनसे बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर कर्मचारी वीरपाल, प्रशांत मांझी व मंजीत सिंह ने बिना पेमेंट किए 45 हजार ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट उनके मोबाइल पर भेज दिए।
जिसकी जानकारी देते हुए जब उन्होंने प्रशांत मांझी को बताया कि उनके बिठूर स्थित एसबीआई बैंक के खाते से कुल 72 हजार की रकम निकल गई है, तो उसने खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताने वाले युवक से बात मेरी कराई। उस युवक ने उनके दूसरे खाते से पेटीएम के जरिए 39400 की रकम पार कर दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।