शाहजहांपुर: पिता के साथ फसल की रखवाली कर रहे बालक की गोली लगने से मौत, रिपोर्ट दर्ज
तिलहर, अमृत विचार: खेत से आवारा पशुओं को भगा रहे बालक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिला अस्पताल ले जाते समय बालक की रास्ते में मौत हो गई। बालक के पिता ने स्कूल प्रबंधक एवं उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर निवासी रामखिलौना ने बताया कि उनका गांव तिलहर और निगोही थाने की बॉर्डर सीमा पर है। बुधवार रात लगभग 11:30 बजे वह अपने 12 वर्षीय पुत्र रंजीत के साथ छुट्टा पशुओं फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान खेत में कुछ पशु आ गए, जिनको भागने के लिए रंजीत डंडा लेकर चला गया। उनके खेत से कुछ दूरी पर विद्या माध्यमिक विद्यालय है।
उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधक महमदपुर गांव निवासी वीरपाल वर्मा तथा उनके पुत्र आकाश उर्फ विराट अपनी लाइसेंसी राइफल एवं देसी तमंचे के साथ होली का मनोरंजन कर रहे थे। आरोप है कि वीरपाल एवं उसके पुत्र आकाश ने पशु भगा रहे उसके पुत्र रंजीत के ऊपर गोली चला दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
खेतों की रखवाली कर रहे शिवकुमार एवं अन्य लोगों ने घायल रंजीत को निगोही सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रंजीत की मौत पर उसकी मां माया देवी, भाई धर्मवीर एवं राजकुमार, बहन चंद्रकली लक्ष्मी एवं ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चारा काट रही युवती से युवक ने की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा
