Kanpur: डायबिटीज और हाई बीपी किडनी के लिए दुश्मन, लापरवाही हो सकती जानलेवा, रोजाना पीजीआई आते इतने मरीज...

Kanpur: डायबिटीज और हाई बीपी किडनी के लिए दुश्मन, लापरवाही हो सकती जानलेवा, रोजाना पीजीआई आते इतने मरीज...

कानपुर, अमृत विचार। अगर आपको डायबिटीज, हाई बीपी, ओबेसिटी, किडनी में स्टोन, ऑटो इम्युन डिजीज या हृदय संबंधी समस्या है, तो ऐसे में सचेत रहने की जरूरत है। यह सब किडनी के लिए हाई रिक्स कैटेगरी में आते हैं। ऐसे में विशेष सावधानी की जरूरत होती है। लापरवाही जानलेवा हो सकती है। लोगों को इसी बात के लिए जागरूक करने के लिए हर साल मार्च माह के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है।
 
जीएसवीएमएस पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग में प्रतिदिन एक ओपीडी में औसतन 60 मरीज किडनी की समस्या लेकर पहुंचते हैं, इनमें से प्रतिदिन डॉक्टरों को छह से सात मरीजों को भर्ती करना पड़ता है और दो से तीन मरीजों को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। डॉ.सार्वभौम त्रिपाठी ने बताया कि जांच कराने पर अधिकांश मरीजों का डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर लेवल गड़बड़ मिलता है। इसके अलावा बिना डॉक्टर की सलाह के लंबे समय तक दवाओं के सेवन का भी किडनी पर दुष्प्रभाव पड़ता है, दवाएं चाहे ऐलोपैथिक हों या आयुर्वेदिक। 
 
हाई ब्लड प्रेशर किडनी को खून की आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं को संकीर्ण और कमजोर कर देता है। यह समस्या किडनी से अपशिष्ट को छानने और तरल पदार्थों को संतुलित रखने में दिक्कत बढ़ा देती है। समय रहते अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो इससे किडनी डैमैज होने का जोखिम बढ़ जाता है। शुगर लेवल बढ़ने से भी किडनी को नुकसान पहुंचता है। हाई शुगर के कारण किडनी में रक्त वाहिकाओं और फिल्टरिंग इकाइयों को क्षति होने लगती है, जिन लोगों का शुगर लेवल अक्सर बढ़ा हुआ रहता है, उनमें किडनी डैमेज होने का खतरा अधिक होता है। 
 

ताजा समाचार

डबल डेकर बस पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, ओवर लोडिंग के चलते हुआ हादसा
लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग
अबतक 1.45 करोड़ लोगों ने किया घरेलू हवाई सफर, एयरलाइन के आकड़ो में आया सामने  
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार