Kanpur: जीएसवीएम में बनेगा किडनी प्रत्यारोपण केंद्र, शहर में रोगियों की बच सकेगी जान, कॉलेज प्रशासन को मिलेंगे इतने करोड़...
On
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम (एनओटीपी) योजना के अंतर्गत कॉलेज में किडनी प्रत्यारोपण केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन को एक करोड़ 43 लाख लाख रुपये की सामान्य अनुदान सहायता की स्वीकृति दी गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वेतन एवं लेखा अधिकारी ने केंद्र की स्थापना के लिए सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से अवगत कराने का निर्देश दिया है। रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित होने से कॉलेज में किडनी प्रत्यारोपण कर रोगियों की जान बचाई जा सकती है। अभी की तरह प्रत्यारोपण के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा।