Bareilly: वीडियो वायरल... राम बरात के दौरान कुतुबखाना मस्जिद पर ढका तिरपाल खुरफातियों ने फाड़ा
बरेली, अमृत विचार। राम बरात के दौरान कुतुबखाना में एक मस्जिद के पर्दे फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्लिम संगठनों ने इस मामले में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है।
किसी तरह के विवाद से बचने के लिए होली पर राम बरात से पहले मस्जिदों और दरगाहों को ढकने के निर्देश पुलिस-प्रशासन ने दिए थे। दरगाह हजरत से जुड़े परवेज नूरी ने बताया कि इसके बावजूद राम बरात के दौरान कुतुबखाना रोड पर मस्जिद के पर्दे कुछ खुरफातियों ने पुलिस की मौजूदगी में फाड़ दिए। इसके बाद मस्जिद पर रंग भी फेंका गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
