बिजनौर: होली पर बेटे ने शराब पीने से किया मना, बाप ने चाकुओं से गोदकर किया रिश्तों का कत्ल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

चांदपुर,अमृत विचार। मामूली कहासुनी पर बाप ने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसके बाद होली का त्योहार मातम में बदला गया। सूचना मिलने के बाद सीओ राजेश सोनकी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पूरा मामला चांदपुर की तहसील नूरपुर क्षेत्र के गांव ढोलागढ़ का है। जहां 28 वर्षीय राहुल को अपने पिता को शराब पीकर घर से नहीं निकलने की हिदायत देना महंगा पड़ गया। दरअसल होली के मौके पर राहुल ने अपने पिता विनोद कुमार से कहा था कि वह शराब पीकर घर से बाहर नहीं निकले। लेकिन विनोद कुमार ने काफी शराब पी ली। शराब पीकर आए पिता से बेटे राहुल ने कहा दिन में गांव में लोग होली खेलेंगे लिहाजा घर से बाहर शराब पीकर निकाले तो त्योहार के दिन झगड़ा होगा। इसी बात पर आग बबूला विनोद कुमार ने अपने ही बेटे के सीने में चाकू उतार दिया। घायल राहुल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

पुलिस के मुताबिक आरोपी विनोद कुमार शराब पीकर घर आया था। बेटे ने बाहर जाने से मना किया तो आग-बबूला विनोद कुमार ने चाकू से अपने बेटे के हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब के नशे में रहता था और घर में विवाद करता था। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार