Hamirpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, परिजनों को मिला ये आश्वासन...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। कुरारा थानाक्षेत्र के झलोखर गांव मे खेत में बरसीम काटने गए 63 वर्षीय किसान हाईटेंशन लाइन के टूटे पड़े तार की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के चलते हादसा होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी शिवराम प्रजापति (63) पुत्र शारदा दीन शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे अपने खेतों में बरसीम काटने गया था। वहीं खेत की मेड में टूट पड़ा हाई टेंशन लाइन के तार में करंट प्रवाह हो रहा था। जिसकी चपेट में आने से किसान की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाने लगे। वहीं सूचना मिलते ही सदर एसडीएम, सीओ सदर राजेश कमल, सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति व विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाया बुझाया। इस मौके पर सदर विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। विद्युत विभाग ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj में पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया, पोस्टमार्टम को भेजा अधजला शव: ससुरालीजनों का आरोप- हत्या कर शव फंदे पर लटकाया

 

संबंधित समाचार