अयोध्या: मधुमक्खियों ने बोला हमला, गौशाला में काम कर रहे बुजुर्ग केयरटेकर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हैदरगंज, अयोध्या, अमृत विचार। हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी गौशाला में मधुमक्खियों का एक छत्ता लगा हुआ था। शनिवार को गौशाला की देखरेख कर रहे कर्मियों पर मधुमक्खियां अचानक हमलावर हो गईं। इस हमले में एक बुजुर्ग केयर टेकर की मौत हो गई।

घटना हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सीहापुर के मजरे खोन्धूपुर की है। शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब गौशाला के केयर टेकर रामकिशोर (70 वर्ष) परिसर में साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों का एक झुंड केयर टेकर पर हमला बोल देता है। रामकिशोर को बचाने पहुंचे ग्राम प्रधान राम प्रकाश यादव को भी मधुमक्खियों का शिकार होना पड़ा और वह भी बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केयर टेकर और ग्राम प्रधान को सीएचसी रमवाकल पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने केयर टेकर को मृत घोषित कर दिया और ग्राम प्रधान को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में मृत बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : भारत-चीन के व्यापार में दिसंबर तिमाही में मजबूत वृद्धि, सामने आई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

संबंधित समाचार